Thursday, December 8, 2016

“कमाल” ने किया आदतों में बदलाव





 वर्तमान समय में बिहार के सभी डायट में प्रशिक्षु आज किसी ना किसी विद्यालय में शिक्षक है | इनके पास ज्ञान का भंडार है | कुछ नई चीजों को जानने के लिए उत्सुक तो कुछ प्रशिक्षण को भंग करने को तैयार | इन्हें प्रशिक्षण देने से पहले अपने आप को तैयार करना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि ना जाने ये कब अपनी समस्याओं से भरे सवालों की बौछार कर दें  | जैसे – अपनी पुरानी पद्धति को छोड़ नई पद्धति का प्रयोग, कुर्सी पर बैठे रहना, छड़ी का प्रयोग आदि | अपने सवालों से इतना भटका देते हैं कि कभी-कभी मुद्दों को ही बदल देते हैं | कोई एक सवाल करता है तो उसके पीछे कई लोग खड़े हों जाते हैं |     

लेकिन कमाल के प्रशिक्षण के दूसरे दिन से लोग इसे समझने लगते हैं और कक्षा संचालन तक आते-आते ऐसा लगता है मानों वे अपनी आदतों को भूल गए है| “कमाल“ के प्रभावी प्रशिक्षण के बाद डायट के प्रशिक्षु अपनी पुरानी आदतों को से दूर बच्चों के बीच खड़े होकर कमाल के माध्यम से पढ़ाते हुए नजर आयें  | मैं सभी के बारे में तो ऐसा नहीं कह सकती पर, कुछ जगहों पर ऐसा देखने को मिला | इसलिए मैं कह सकती हूँ कि “कमाल” ने प्रशिक्षुओं को अपनी आदतों में बदलाव लाने के लिए किया प्रेरित | 

No comments:

Post a Comment

INSTA FEED

Pratham Education Foundation

Pratham India is the official blog of non-for-profit organization Pratham Education Foundation showcasing exciting stories throughout India.

Follow

 Follow us on Twitter!   Follow us on facebook!   Follow us on instagram!   Follow us on Youtube!